वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: राहुल बोले- PM ने निकाला गरीबों की जेब से पैसा और कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे CM अमरिंदर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के मधेपुरा के बिहारीगंज में सभा को संबोधित करते हुए रोजगार, कालाधन, किसानों के मुद्दे को लेकर मोदी-नीतीश सरकार को घेरा है और कृषि कानून, बिजली जैसे मुद्दों को लेकर पंजाब के सीएम जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के मधेपुरा के बिहारीगंज में सभा को संबोधित करते हुए रोजगार, कालाधन, किसानों के मुद्दों को लेकर मोदी और नीतीश सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था हर साल दो करोड़ रोजगार देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था बिहार बदल देंगे। क्या बदला। आज युवा रोजगार मांगते हैं तो उन्हें पिटवाया जाता है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने किसान को गुलाम बनाया और अरबपतियों को आजाद किया।

पंजाब और केंद्र सरकार के बीच कृषि कानूनों के बाद बिजली को लेकर घमासान होता दिख रहा है। अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मुलाकात का समय नहीं दिए जाने पर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद हैं। अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि हम राष्ट्रीय ग्रिड से उन फंडों से बिजली खरीद रहे हैं जिनके साथ हम बचे हैं।

दिल्ली में बेकाबू हो रहे कोरोना के मामलों ने दिल्ली सरकार से लेकर केंद्र तक सभी की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि COVID-19 मामलों में वृद्धि हुई है। हम इसे COVID मामलों की तीसरी लहर कह सकते हैं। हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined