सोशल मीडिया पर युवा गुरुवार को #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस यानी #NationalUnemploymentDay मना रहे हैं लाखों की संख्या में युवा सरकार से रोजगार की मांग करते हुए ट्विटर पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। इसी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। राहुल ने लिखा है कि 'आखिर यह सरकार रोजगार का सम्मान कब तक देगी?' राहुल ने ट्वीट कर लिखा- 'यही कारण है कि देश का युवा आज #राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर है रोज़गार सम्मान है सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?' आपको बता दें, राहुल गांधी ने एक हिन्दी अखबार की खबर का भी हवाला दिया है। खबर में दावा किया गया था कि देश में नौकरी मांगने वालों की संख्या करोड़ों में है जबकि सिर्फ 177 लाख नौकरियां ही उपलब्ध हैं रिपोर्ट में दावा किया गया है नौकरी मांगने में सबसे ज्यादा बंगाल (2361 लाख), उत्तर प्रदेश (1462 लाख), बिहार (1232 लाख), दिल्ली (90 हजार) के लोग हैं
भारत में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस की रफ्तार बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है।बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस के 90 हजार से 1 लाख के बीच मामले सामने आ रहे हैं। वहीं हर रोज 1000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के भारत में 98 हजार के करीब मामले सामने आए हैं। और 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 97,884 नए केस सामने आये हैं। और एक दिन में 1132 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 51,18,254 हो गयी है। जिसमें 10,09,976 मामले एक्टिव हैं। जबकि राहत की बात यह है कि देश में स्वास्थ्य होने वालों की संख्या 40,25,080 हो गयी है। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 83,198 लोगों की मौत हो चुकी है।
जम्मू-कश्मीर में के बटमालू इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गये। इस मुठभेड़ में CRPF के एक डिप्टी कमांडेंट घायल हुए और साथ ही इसमें एक सिविलियन की जान भी गई। पुलिस ने बताया कि बटमालू इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे खोजी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि पुख्ता जानकारी मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया। दिलबाग सिंह ने आगे कहा कि अभी तक इस साल के दौरान श्रीनगर शहर में 7 कामयाब ऑपरेशन किए जा चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined