कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी हर किस्म के लोगों से मुलाकात कर उनकी बात जान रहे हैं और उनसे अपनी बातें भी शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब राहुल गांधी ने एक्टर और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कमल हासन से देश से जुड़े कई मुद्दों को लेकर चर्चा की। इस खास मुलाकात का वीडियो राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब पर अपलोड किया है।
राहुल गांधी ने कमल हासन से चीन को लेकर भी बात की। इस दौरान राहुल गांधी ने कमल हासन को बताया कि पश्चिमी दश चीन का कुछ नहीं कर सकते हैं, बल्कि भारत में चीन से मुकाबला करने की क्षमता है। इसके अलावा राहुल गांधी ने फिल्म, हे राम, खादी और देश की राजनीति को लेकर भी चर्चा की।
वहीं देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं पूर्व सैनिकों से बात कर रहा था तो उनका कहना था कि 21वीं सदी में हमारी सुरक्षा इतनी महान नहीं है। ऐसा नहीं है कि हमला सिर्फ बॉर्डर से ही होगा हमला अंदर से भी हो सकता है। यह हमला साइबर, मीडिया या कई तरह के हो सकते हैं। ऐसे में आज की सदी में सुरक्षा के बारे में एक विश्वदृष्टि की जरूरत है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम सुनते रहते हैं कि बॉर्डर पर क्या चल रहा है, यही वजह है कि चीन ने हमारी 2000 स्क्वायर कि.मी की जमीन पर कब्जा कर लिया है। लेकिन इस बारे में कुछ नहीं कहा गया ना ही प्रधानमंत्री ने इसपर कुछ कहा। सेना का साफ कहना है कि हमारे क्षेत्र पर कब्जा किया गया है। लेकिन पीएम ने कहा यहां कोई नहीं आया है। इससे चीन को साफ संदेश गया है कि हम जो भी करेंगे भारत उसपर रिएक्ट नहीं करेगा। और संदेश ये है कि हम जो चाहें वो कर सकते हैं, भारत इसपर रिएक्ट नहीं करेगा। कई बार तो ऐसा हुआ है कि चीन कहाता है कि जब आपके पीएम ने मना किया है तो कैसे मान लें कि हमने(चीन) ने भारत के कुछ हिस्सों पर कब्जा किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined