राहुल गांधी ने कहा कि RSS एक ऐसा संगठन है जो देश के संस्थानों को कैप्चर कर रहा है। आरएसएस के लोग नौकरशाही पर हमला कर रहे हैं, एग्जाम सिस्टम और शिक्षा प्रणाली पर हमला कर रहे हैं। यही वजह है कि अगर आप IAS ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपको RSS के ट्रेनिंग स्कूल से गुजरना पड़ेगा। राहुल गांधी ने कहा ये लोग क्रॉनी कैपिटल से मिले हुए हैं। क्रॉनी कैपिटल TV को मैनेज करती है, वहीं आरएसएस संस्थानों को कैप्चर कर रही है। ये पूरी तरह से टीम वर्क है। राहुल गांधी ने चर्चा के दौरान साथ ही कहा कि भारतीय शिक्षा प्रणाली को आरएसएस के कब्जे से वापस लेना होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि मेरे लिए इस समय केंद्रीय चुनौती रोजगार निर्मित करना है और किसी भी रोजगार को निर्मित करने के लिए दो या तीन चीजों की आवश्यकता होती है। सबसे पहले एक बैंकिंग प्रणाली को अनलॉक करना होगा, जो कि फिलहाल जाम है। हमें MSMEs को इस बैंकिंग प्रणाली में प्रवेश की अनुमति देनी होगी। ताकि वो छोटे उद्योगों की शुरूआत कर सके। राहुल गांधी ने कहा कि हमें कृषि को तबाह नहीं बल्कि उसे बदलना होगा। राहुल गांधी ने कहा कि कृषि से कई रोजगार के रास्ते खुल जाएंगे। राहुल गांधी ने न्याय योजना का भी जिक्र किया।
राहुल गांधी ने जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि किसी ने मुझसे कहा कि जीएसटी का आइडिया सही था लेकिन अमल करने का तरीका गलत था। राहुल गांधी ने कहा दरअसल आइडिया में अमल शामिल है। ये कोई नहीं कह सकता है कि ये राजनीतिक आइडिया है, ये आर्थिक आइडिया है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर मैं आपको जीएसटी देने जा रहा हूं और मैंने बिना तथ्य के इसे अमल किया तो ये समझिए कि मैं आपको Pipe Dream (ऐसा विचार या योजना जो असंभव है या होने की संभावना नहीं है) दे रहा हूं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined