वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: डोकलाम में चीनी गतिविधि पर राहुल का केंद्र पर हमला और दिल्ली के 2 बाजारों को बंद करने का फैसला वापस

राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन और उससे जुड़े डोकलाम के मुद्दे को उठाया है, राहुल गांधी ने सैटेलाइट तस्वीरों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है और 24 घंटे में दिल्ली सरकार ने नांगलोई के 2 बाजारों को बंद करने का फैसला वापस लिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अर्थव्यवस्था, कोरोना महामारी के साथ चीन के साथ रिश्तों को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं। राहुल ने एक बार फिर चीन और उससे जुड़े डोकलाम के मुद्दे को उठाया है। चीन के डोकलाम क्षेत्र में बस्ती और सड़क बनाने से जुड़ी सैटेलाइट तस्वीरों को लेकर राहुल गांधी ने कहा, चीन की भूराजनीतिक रणनीति से सिर्फ लोकलुभावनी तस्वीर पेश करने की मीडिया रणनीति से नहीं निपटा जा सकता। यह सिर्फ केंद्र सरकार को चला रहे लोगों के मनमस्तिष्क को अलग करके दिखाने वाला प्रतीत होता है। राहुल गांधी ने डोकलाम पर एक रिपोर्ट को साझा किया, जिसमें सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि डोकलाम में चीन का खतरा फिर बढ़ रहा है। सैटेलाइट तस्वीरें दिखाती हैं कि भूटान की सीमा के दो किलोमीटर भीतर गांव बसाने के अलावा चीन ने उसी क्षेत्र में 9 किलोमीटर अंदर तक सड़क भी बना ली है।

राजस्थान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ। रघु शर्मा भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक, डॉ। रघु शर्मा कोरोना संक्रमित मिले हैं। 8 महीने कोरोना की चुनौती से लड़ते-लड़ते आखिरकार रघु शर्मा भी वायरस की चपेट में आ गए हैं। रघु शर्मा को अब आरयूएचएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी रघु शर्मा से फोन पर बात कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं।

देश की राजधानी में कोरोना विस्फोट के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन न करने पर दिल्ली सरकार ने रविवार को नांगलोई स्थित 2 बाजारों को बंद कर दिया था। लेकिन 24 घंटे के अंदर सरकार ने आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। एक दिन पहले यानि रविवार को कोविड 19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में दिल्ली सरकार ने नागलोई स्थित पंजाबी बस्ती बाजार और जनता बाजार को बंद कर दिया था। बता दें कि दिल्ली सरकार के इस फैसले से स्थानीय लोगों और बाजार संगठनों से जुड़े कारोबारियों ने विरोध किया था। शुक्र बाजार मार्केट एसोसिएशन के महासचिव सुभाष बिंदल ने कहा है कि दिल्ली सरकार की इनफोर्समेंट एजेंसियों ने स्थिति को समझे बगैर बाजार को सील कर दिया था। एसोशिएशन के विरोध के बाद सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 लाख के कपार हो गयी हैय पिछले 24 घंटे में देश में कोरोन संक्रमण के 44,059 मामले सामने आये हैं इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 91,39,866 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण से 511 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,33,738 हो गयी है। अब तक देश में 85,62,642 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 41,024 नये मरीज संक्रमण से ठीक हुए। फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 4,43,486 हो गयी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined