कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार की कोरोना काल की उपलब्धियों को भी गिनाया है। राहुल गांधी ने अपने टि्वटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां:
● फरवरी- नमस्ते ट्रंप
● मार्च- MP में सरकार गिराई
● अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
● मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
● जून- बिहार में वर्चुअल रैली
● जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश
इसलिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 37,148 मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 587 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11,55,191 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल कोरोना के 4,02,529 एक्टिव केस हैं। हालांकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद भी तेजी से बढ़ रही है। कोरोना संक्रमित 7,24,578 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। देश में अब तक कोरोना महामारी से 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का सुबह 5:35 बजे पर निधन हो गया। टंडन को पिछले महीने 11 जून को सांस लेने में दिक्कत, बुखार और पेशाब संबंधी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत खराब होने के कारण उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। टंडन के पुत्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने जानकारी दी कि लालजी टंडन का अंतिम संस्कार लखनऊ के गुलाला घाट चौक में शाम 4:30 बजे होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined