ईरान के द्वारा चाबहार रेल प्रोजेक्ट से भारत को हटाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने लिखा कि भारत की वैश्विक रणनीति पूरी तरह से फेल हो रही है. इस प्रोजेक्ट को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हम हर जगह अपनी शक्ति और इज्जत खो रहे हैं, लेकिन भारत सरकार को पता ही नहीं है कि वो क्या कर रही है। सरकार की रणनीति पूरी तरह से फेल हो रही है। आपको बता दें कि ईरान ने चाबहार से जाहेदान तक की महत्वपूर्ण रेल परियोजना से भारत को बाहर कर दिया है, इसके पीछे ईरान ने भारत से लगातार लेट होती फंडिंग को मुद्दा बनाया है। भारत और ईरान के बीच चार साल पहले इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे।
देश में कोरोना संक्रमण के दिनों दिन बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान देश में अब तक के सर्वाधिक 29 हजार से अधिक नए मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 9.36 लाख के पार पहुंच गया है हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान इससे 20 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ भी हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 29,429 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 9,36,181 हो गयी है। इससे पहले तीन दिन तक लगातार 28 हजार से अधिक मामले सामने आये थे। पिछले 24 घंटों के दौरान 582 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 24,309 हो गई है।
उत्तराखंड के देहरादून में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। चुक्कुवाला इलाके में मंगलवार देर रात एक मकान ढहा गया। मकान के मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू करने में लगी हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात तेज बारिश के बाद अचानक चुक्कुवाला इलाके में एक मकान ढह गया। मकान ढहने की आवाज सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया।
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10 वीं का रिजल्ट आज यानी 15 जुलाई को घोषित कर दिया है, जबकि कक्षा 12 वीं का रिजल्ट 17 जुलाई को घोषित किया जाएगा। WBBSE कक्षा 10 वीं की परीक्षा 18 से 27 फरवरी तक आयोजित की गई थी जबकि पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा 12 से 27 फरवरी तक आयोजित की थी। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org और wbresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined