वीडियो

रोजगार, किसान, महंगाई के लिए सरकार को करना चाहिए नीतियों में बदलाव: राहुल गांधी के साथ चर्चा में बोले रघुराम राजन

आरबीआई के पूर्व गवर्नर और अर्थशास्त्री रघुराम राजन का कहना है कि सरकार को निम्न मध्यवर्ग, किसान और युवाओं के साथ ही छोटे कारोबारियों को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनानी चाहिए। राजन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ चर्चा कर रहे थे।

फोटो सौजन्य : @bharatjodo
फोटो सौजन्य : @bharatjodo 

भारत जोड़ो यात्रा में बुधवार को आरबीआई के पूर्व गवर्नर और जाने-माने अर्थशास्त्री रघुराम राजन में भी हिस्सा लिया। उन्होंने इस यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कई मुद्दों पर चर्चा की। बातचीत के दौरान रघुराम राजन ने कहा कि अगला साल तो पूरी दुनिया के लिए आर्थिक तौर पर बहुत मुश्किल भरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में महंगाई एक बड़ी समस्या है और सिर्फ ब्याज दरें बढ़ाकर इसे काबू करना मुश्किल है।

आर्थिक मुद्दों पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने रघुराम राजन से पूछा कि आखिर वे ऐसा क्यों कह रहे हैं तो रघुराम राजन का जवाब था कि पिछली तिमाही यानी तीसरी तिमाही काफी खराब रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि देश की आर्थिक स्थिति तो कई साल से खराब है और महामारी ने इसे और प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि महामारी से पहले से विकास की रफ्तार धीमी हो गई थी। उन्होंने बताया कि महामारी से पहले ही जीडीपी 9 से गिरकर 5 पर पहुंच चुकी थी।

राहुल गांधी ने सवाल किया कि आखिर कुछ गिने-चुने पूंजीपति ही तरक्की कर रहे हैं बाकी सारा हिंदुस्तान परेशान है। इस पर रघुराम राजन का कहना था कि असमानता एक बड़ी समस्या है और इससे निपटने के लिए सही नीतियों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान बड़े लोगों को समस्या नहीं हुई, बल्कि उनकी तो आय बढ़ गई। उन्होंने कहा कि उच्च मध्यवर्ग भी आराम से रहा क्योंकि उनके पास घर से काम करने की आजादी थी। सात ही उन्होंने कहा कि निम्न वर्ग को भी सरकारी राशन आदि का लाभ मिला, लेकिनअसली मार निम्न मध्य वर्ग पर पड़ी, जिसकी नौकरी चली गई, रोजगार खत्म हो गया। अब महंगाई बढ़ गई है, ब्याज दरें बढ़ गई हैं। इसके लिए सरकार को नीतियां बनानी होंगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया