वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: प्रियंका बोलीं- कोरोना से UP में हालात खराब, ध्यान दे सरकार और बिहार में बिजली गिरने से 16 की मौत

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा हालात का अंदेशा तीन महीने पहले ही हो चुका था और अब राज्य सरकार को ध्यान देना ही होगा और पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में जगह-जगह बिजली गिरने से 16 लोगों की जान जा चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार पिर सीएम योगी को घेरा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि कि मौजूदा हालात का अंदेशा तीन महीने पहले ही हो चुका था और अब राज्य सरकार को ध्यान देना ही होगा। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यूपी के दो प्रमुख नगरों लखनऊ और गोरखपुर के सरकारी अस्पतालों में बेड फुल हो जाने की खबरें हैं। कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पतालों की ये स्थिति चिंताजनक है। तीन महीने पहले सरकार के समक्ष उठाई गई चिंताएं आज हकीकत के रूप में सामने आ रही हैं। अब टेपरिकॉर्डर जैसी चलने वाली प्रेस वार्ताओं से यूपी सरकार का काम नहीं चलेगा। इस स्थिति पर ध्यान देना ही होगा।

दिल्ली में कोरोना वायरस के आंकड़ों में भारी गिरावत दर्ज की गई है। राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस के 954 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 35 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,23,747 हो गई है। सोमवार को 1784 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। दिल्ली में अब तक 1,04,918 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस से राजधानी में कुल 3663 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अभी 15166 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में सोमवार को 4177 आरटी-पीसीआर जांच और 7293 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। राजधानी में अब तक कोरोना वायरस की कुल 8,30,459 जांच की गई हैं। दिल्ली में अभी कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 696 है। 

बिहार में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली कहर बनकर टूट रही है। रविवार को राज्य में बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोमवार को बताया है कि बीते 24 घंटे के दौरान राज्‍य में जगह-जगह बिजली गिरने से 16 लोगों की जान जा चुकी है। रविवार को गया, पटना, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, नवादा, बेगूसराय, सिवान, पूर्वी चंपारण में वज्रपात से मौतें हुई हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन की हालत में 40 दिन बाद भी कोई सुधार नहीं आया है। उन्हें 11 जून को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। सोमवार की शाम हॉस्पिटल द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि, लालजी टंडन की हालत क्रिटिकल है। वे अभी वेंटिलेटर की सपोर्ट पर हैं। एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। आपको बता दें, रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined