गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी दुख जताया है। साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को लेकर जमकर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी जी को बेटी के सामने गोली मारी गयी थी। आज उनकी मृत्यु हो गई। यूपी में जंगलराज इस कदर बढ़ गया है कि शिकायत करने के बाद आमजन को बदमाशों का डर सताता है। बीजेपी सरकार अपराध के मुद्दे पर पिछली सरकारों की तरह ही फेल है।
विकास दुबे एनकाउंटर समेत कानपुर के बिकरू गांव में हुई घटना के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई की। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि ऐसी घटना दोबारा ना हो। कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने जांच समिति को भी अप्रूवल दिया। इस समिति में सुप्रीम कोर्ट के जज रहे बीएस चौहान और पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता को शामिल किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस जांच समिति को दो महीने में इंक्वायरी पूरी करने का आदेश भी दिया है।
दिल्ली में किए गए सीरो सर्वे के परिणाम आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में अब हर महीने सीरो सर्वे किया जाएगा। महीने की एक से पांच तारीख के बीच में यह सर्वे होगा। अब पिछली बार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। हालांकि सत्येंद्र जैन इस बार से इत्तेफाक नहीं रखते कि दिल्ली की एक-चौथाई आबादी कोरोना संक्रमित है। सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि दिल्ली में अभी हर्ड इम्यूनिटी नहीं बनी है। 40 से 70 फीसदी लोग जब संक्रमित होकर ठीक हो जाते हैं, यानी एंटीबॉडी बनती है, तब हर्ड इम्यूनिटी मानी जाती है। उन्होंने आगे कहा कि, सीरो सर्वे में पहले की तरह ही सैंपल एकत्र करने का काम किया जाएगा और इसमें हर उम्र के लोगों को शामिल किया जाएगा।
बिहार में कोरोना के तेजी से प्रसार के बीच बाढ़ ने भी तबाही मचा रखी है और इन सबके बीच इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इसलिए विपक्ष किसी भी मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहता है। बिहार में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने राजद नेता तेजस्वी यादव निकल चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले आज दरभंगा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों के बीच भोजन वितरित किया। तेजस्वी ने कहा कि 'सीएम नीतीश कुमार अदृश्य हो गए हैं। राज्य में स्थिति बदतर हो गई है चाहे वह कोरोना, कानून व्यवस्था या बाढ़ हो।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined