वीडियो

वीडियो: Bharat Jodo Yatra के समापन समारोह में प्रियंका गांधी बोलीं- जो राजनीति बांटती-तोड़ती है, उससे नहीं हो सकता भला

कांग्रेस ने श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में भारत जोड़ो यात्रा के समापन के अवसर पर एक मेगा रैली का आयोजन किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच आज कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का समापन समारोह हुआ। कांग्रेस ने शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में यात्रा के समापन के अवसर पर एक मेगा रैली का आयोजन किया।

इस दौरान प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि जब मेरे भाई कश्मीर की तरफ आ रहे थे, उन्होंने मुझे और मेरी मां को संदेश भेजा था। उन्होंने कहा- "मुझे लग रहा है, मैं अपने घर जा रहा हूं। जब यहां के लोग मुझसे गले मिलते हैं तो उनकी आंखों में आंसू होते हैं...तब लगता है जैसे उनका दर्द मेरे सीने में समा रहा है।" प्रियंका गांधी ने कहा कि हर हिंदुस्तानी देश में एकता और शांति चाहता है। जो राजनीति आज देश में चल रही है, उस राजनीति से देश की भलाई नहीं हो सकती, जो राजनीति बांटती है तोड़ती है, वो देश का नुकसान करती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined