मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम को एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन की लैंडिंग के वक्त बड़ा हादसा हुआ है। एयरपोर्ट के रनवे 27 पर लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान फिसला गया और हादसे का शिकार होकर दो टुकडों में बंट गया। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ।
Published: undefined
डीजीसीए ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 वीटी-डीबीएल विमान मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय रनवे पर फिसल कर हादसे का शिकार हो गया। विमान में 6 यात्री और 2 क्रू सदस्य सवार थे। भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर थी। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Published: undefined
मुंबई एयरपोर्ट पर इस हादसे के कारण अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में रनवे पर तैनात दमकल की गाड़ियां और सुरक्षाकर्मी दुर्घटनाग्रस्त प्लेन के पास पहुंचे और उस पर पानी की बौछार शुरू कर राहत कार्य प्रारंभ कर दिया। बताया जा रहा है कि प्लेन में कोई भी वीआईपी मौजूद नहीं था।
Published: undefined
डीजीसीए के सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, प्लेन हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं कुछ रिपोर्ट में हादसे में तीन लोगों को चोटें आने की बात कही जा रही है। इस बीच डीजीसीए के सूत्रों ने कहा कि चार्टर प्लेन कैसे फिसला, इसकी जांच की जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined