वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: यूक्रेन विमान हादसे में 170 से ज्यादा लोगों की मौत और निर्भया के दोषियों को फांसी देगा पवन जल्लाद

180 यात्रियों से भरा यूक्रेन का एक विमान तेहरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 170 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है और निर्भया के दोषियों को सजा देने के लिए मेरठ के जल्लाद पवन को अनुमति मिल गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

1. यूक्रेन का एक यात्री विमान तेहरान में दुर्घटना का शिकार हो गया है। विमान में 180 यात्री सवार थे। जिनमें से 170 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। ईरानी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट मे कहा कि यह दुर्घटना तकनीकी खामी की वजह से हुआ है। यूक्रेन के विमान ने इमाम खुमैनी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।

2. इरानी सैन्य प्रमुख कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से अमेरिका और ईरान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ईराक में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान की तरफ से दर्जनों मिसाइलें दागी गई। इस हमले में 80 लोग मारे गए, जिनमें 20 जवान भी शामिल हैं। हालांकि हमले के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सब ठीक है।

3. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रेप पीड़ित LLB की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक छात्रा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से परेशान थी। मृतक छात्रा ने करीब 4 महीने पहले एक लेखपाल समेत दो लोगों द्वारा उसके साथ रेप करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।

घटना मंगलवार की है। जब छात्रा की मौसी उसे उठाने कमरे में पहुंची तो दरवाजा अन्दर से बंद था। काफी आग्रह के बाद भी जब अंदर से जवाब नहीं आया तो दरवाजा तोड़ा गया और जैसे ही परिजन अंदर घुसे, वहां का नज़ारा देख कर उनके होश उड़ गए। छात्र का शव फंदे के साहारे पंखे से लटका मिला।

4. निर्भया केस के सभी आरोपियों की फांसी देने के लिए मेरठ का पवन जल्द तैयार है। उत्तर प्रदेश के जेल राज्य मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा, “तिहाड़ जेल ने निर्भया बलात्कार मामले के दोषियों की फांसी के लिए मेरठ के जल्लाद को तैयार रखने के लिए एक पत्र लिखा था। हमने इसकी अनुमति दे दी है।” बता दें कि सात साल बाद इस केस के चारों अरोपियों को कोर्ट ने 22 जनवरी को फंसी दिए जाने का फैसला दिया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined