पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस की सेवाओं को बंद कर दिया है। समझौता एक्सप्रेस ट्रेन भारत और पाकिस्तान के बीच चलती है।पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा, “रेल मंत्रालय के एक फैसले में समझौता एक्सप्रेस की सेवाओं को स्थायी रूप से रोक लगाने का फैसला किया है। जिन लोगों ने पहले से ही अपने टिकट खरीदे थे, वे अपना पैसा लाहौर डीएस कार्यालय से वापस ले सकते हैं।”
महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली में बाढ़ पीड़ितों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही राहत बचाव टीम की नाव पलट गई है। हादसे में अब तक 9 लोगों की की मौत की खबर है। मौके पर बचाव कार्य जारी है। नाव पर कई लोग सवार थे, जिनकी तलाश की जा रही है।
पाकिस्तान के सिनेमा घरों में भारतीय फिल्म दिखाने पर लगा दी गई है। पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जईओ से बात करते हुए पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि पाकिस्तान के सिनेमा घरों में कोई भी भारतीय फिल्म नहीं दिखाई जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined