प्रवासी मजूदरों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अगुवाई वाली पीठ में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने नोटिस किया है कि प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन, परिवहन और उन्हें खाना-पानी देने की प्रक्रिया में बहुत कमी रही। कोर्ट ने कहा कि जो भी मजदूर पैदल घर जा रहे हैं उन्हें तुरंत खाना और रहने की जगह उपलब्ध कराई जाएगा। इसी के साथ कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई 5 जून को तय की।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 6566 कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई और 194 मरीजों की मौत हो गई।
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। तीन मई से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरु होने के साथ ही मरीजों के बढ़ने की रफ्तार भी तेज हो गई है। बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार को पार कर गया है। बिहार में मरीजों की संख्या बढ़ने में तेजी का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां 8 दिनों के अंदर संक्रमितों की संख्या में दोगुनी से भी अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में एनकाउंटर के दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं एक नक्सली घायल हो गया है। इससे पहले सीआरपीएफ ने प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। सुरक्षाकर्मियों को मौके से AK-47 और भारी मात्रा में हथियार मिले हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined