उन्नाव रेप कांड में एक और खुलासा हुआ है। उन्नाव रेप कांड की पीड़िता का केस लड़ रहे वकील ने 15 जुलाई को डीएम को खत लिखकर अपनी जान को खतरा बताया था। उसने कहा था, ‘मुझे तत्काल हथियार लाइसेंस देने के लिए आदेश जारी किया जाए। क्योंकि मुझे आशंका है कि भविष्य में मेरी हत्या हो सकती है।’
झारखंड के दुमका जिले में भीड़ ने एक चोर की इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, चिहुंटिया गांव में गुरुवार तड़के घर मे सेंधमारी कर रहे एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पीट पीट कर उसे मार डाला। वही एसपी का कहना है कि 4 चोर थे, 3 भागने में सफल हो गए। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और 4 ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया गया है। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
आज से शुरू हो रही एशेज सिरीज में टूर्नामेंट का पहला मैच आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। पिछले दिनों आयरलैंड के साथ हुए टेस्ट मैच के पहले ही दिन वर्ल्ड चैंपियन महज़ 85 रनों पर ही ढेर हो गई थी। ऐसे में इंग्लैंड की कमजोरी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।
दिल्ली मेट्रो की तरह अब लोकल ट्रेन में भी महिलाओं के लिये अलग से एक कोच रिजर्व किया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ''महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब मेट्रो की तरह लोकल ट्रेन में भी पिंक कोच लगाया जा रहा है, जिसमे महिलाएं अकेले या छोटे बच्चों के साथ यात्रा करेंगी। इसकी शुरुआत नार्थ फ्रंटियर रेलवे द्वारा की जा चुकी है, शीघ्र ही यह सुविधा अन्य ट्रेनों में भी आरंभ की जाएगी।''
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined