महाराष्ट्र के ठाणे में एक मुस्लिम टैक्सी ड्राईवर के साथ मारपीट और ‘जय श्री राम’ कहने का दबाव डालने का मामला सामने आया है। ओला कंपनी में काम करने वाले फैसल उस्मान खान नाम के मुस्लिम ड्राइवर का आरोप है कि कुछ लोगों ने उस पर ‘जय श्री राम’ कहने का दबाव डाला और ऐसा ना करने पर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में मंगेश मुंडे, अनिल सूर्यवंशी और जयदीप मुंडे नाम के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
टॉलीवुड की मशहूरअभिनेत्री और डायरेक्टर विजया निर्मला का निधन हो गया है। उन्होंने 73 साल की उम्र में हैदराबाद में अंतिम सांस ली। 20 जनवरी 1946 को जन्मी विजया निर्मला ने 200 से ज्यादा तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया था। 44 ज्यादा फिल्मों में निर्मला ने बतौर निर्देशक काम किया है।
मध्य प्रदेश में गौरक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा पर रोकने के लिए मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बुधवार को एक कानून का प्रस्ताव रखा है। इस कानून के तहत गौरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों पर 3 साल की सजा और 25000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर गुरुवार सुबह वायुसेना का जगुआर विमान उड़ान क्ले बाद एक पक्षी से टकरा गया जिस वजह से उसका इंजन फेल हो गया। इस दौरान विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान के पायलट ने सूझबूझ से विमान को सुरक्षित रूप से उतार लिया। इस दौरान विमान का मलबा रिहायशी इलाके में गिरा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined