पाकिस्तान ने एक बार फिर से पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना ने भी इसका जबरदस्त जवाब दिया है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भी पाकिस्तान की ओर से राजौरी के नौशेरा में भी सीज फायर का उल्लंघन किया गया था। इस दौरान एक भारतीय जवान शहीद हो गया था।
रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई हो रही है। रामलला के वकील सीएस वैद्यनाथन ने अदालत में पाञ्चजन्य के एक रिपोर्टर की रिपोर्ट को पढ़ा और बताया कि जब 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया तो जो स्लैब वहां से गिर रही थीं, उनमें संस्कृत भाषा में कुछ लिखा हुआ था। रिपोर्टर ने इसकी तस्वीर भी खींची थी, बाद में पुलिस ने उन स्लैब को जब्त कर लिया था।
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ का खतरा लगातार बना हुआ है। यमुना का जलस्तर बढ़ने से निगमबोध घाट समेत यमुना के कई निकटवर्ती इलाकों में पानी भर गया है। बाढ़ के खतरे को देखते हुए करीब 7 हजार लोगों को निचले इलाके से शिफ्ट किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined