टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कश्मीर में सेना की ड्यूटी पर तैनात किये जाएंगे । धोनी 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन के साथ ड्यूटी पर तैनात होंगे, जहां वे 31 जुलाई से 15 अगस्त तक ड्यूटी करेंगे। इस दौरान धोनी के जिम्मे पैट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की ड्यूटी रहेगी। वह जवानों के साथ ही रहेंगे। बता दें कि धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से इनकार करते हुए 2 महीने तक क्रिकेट से दूर रहते हुए सेना के साथ समय बिताने का फैसला किया था।
उत्तर प्रदेश में छेड़खानी की रिपोर्ट लिखवाने गयी एक लड़की के साथ पुलिस के बुरे बर्ताव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पुलिस की कड़ी आलोचना की। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “छेड़खानी की रिपोर्ट लिखवाने गई लड़की के साथ थाने में इस तरह का व्यवहार हो रहा है। एक तरफ उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम नहीं हो रहे, दूसरी तरफ कानून के रखवालों का ये बर्ताव। महिलाओं को न्याय दिलाने की पहली सीढ़ी है उनकी बात सुनना।”
जिस वीडियो को प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है, उसमें थाने में बैठा एक पुलिस कर्मी लड़की के पहनावे पर सवाल खड़े कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह और क्रिस गेल पहली बार आमने-सामने होंगे। गुरुवार को शुरू हो रही ग्लोबल कनाडा टी-20 लीग का पहला मैच टोरंटो नेशनल्स और वैंकूवर नाइट्स के बीच खेला जाएगा। दिलचस्प बात ये है कि इस मुकाबले में क्रिस गेल वैंकूवर नाइट्स तो युवराज सिंह टोरंटो नेशनल्स की टीम में खेलेंगे। भारतीय समयानुसार इस लीग का पहला मैच गुरूवार को रात 10 बजे से शुरू होगा। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।
महाराष्ट्र और असम के बाद जम्मू कश्मीर में कई हिसों में भारी बारिश के चलते जल भराव की स्थिति पैदा हो गयी है। जम्मू कश्मीर में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। इन इलाकों में सड़के पूरी तरह से नदियों में तब्दील हो चुकी हैं। जल-भराव की वजह से संचार और यातायात में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined