पाकिस्तान ने जेल में बंद भारत के पूर्व नौसैनिक अधिकारी कुलभूषण जाधव को अखिरकार काउंसलर एक्सेस दे दिया है। 2 अगस्त को भारतीय राजनयिक कुलभूषण से मिलेंगे। आईसीजे की ओर से जाधव को वकील मुहैया कराने के आदेश के लगभग 15 दिन बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।
उन्नाव कांड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए सीजेआई ने आदेश दिया है कि पीड़िता के परिवार को सीआरपीएफ की सुरक्षा दी जाएगी। पीड़िता के साथ-साथ वकील को भी यही सुरक्षा दी जाएगी। इसके अलावा यूपी सरकार को पीड़िता को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने कहा है कि पीड़िता, उसके वकील और माता-पिता समेत परिवार के सभी सदस्यों को तत्काल सुरक्षा और संरक्षण दिया जाए।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने राजधानी वासियों को को बड़ी राहत दी है। केजरीवाल सरकार ने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को फ्री में बिजली देने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि यह छूट आज यानी 1 अगस्त से लागू होगी।
वहीं 201 से 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को 50 फीसदी की छूट मिलेगी। बता दें कि अभी तक 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 622 रुपए देने पड़ते थे। इस छूट से सब्सिडी पर लगभग 1800 करोड़ का खर्च आएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined