वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: कोरोना का कहर जारी और दिल्ली में पटाखों की बिक्री-इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई के संकेत

देश में कोरोना का कहर जारी है। इसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 44,281 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 86 लाख 36 हजार 12 पर जा पहुंचे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना का कहर जारी है। इसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 44,281 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 86 लाख 36 हजार 12 पर जा पहुंचे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 512 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है और कुल आंकड़ा देखें तो अब तक 12,75,71 लोग कोरोना संक्रमण के कारण मौतें हो चुकी हैं।

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि इस साल प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल दोनों वर्जित है। इसके लिए सख्त कानूनी प्रावधान किया गया है। जो कोई भी पटाखों का इस्तेमाल और बिक्री करते हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने आगे कहा कि जितने भी लाइसेंस जारी किए गए थे सस्पेंड कर दिए गए हैं।

दिल्ली में पिछले 48 घंटे से लगातार पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। इसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए नए गठित आयोग ने मंगलवार को ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ के तहत आपातकालीन कदम उठाए हैं। इसके तहत दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है और हालात सुधरने तक निर्माण गतिविधियों को बैन कर दिया गया है।

मंगलवार को आईपीएल 2020 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इस जीत के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित को अब कप्तान बनाने का समय आ रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined