वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: चांद की तीसरी कक्षा में पहुंचा चंद्रयान-2 और कानपुर में ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 बड़ी खबरें

इसरो के मुताबिक इस कक्षा में दो दिनों तक चक्कर लगाने के बाद चौथी और पांचवी कक्षा पार करते हुए 7 सितंबर को लैंडर विक्रम चांद पर उतरेगा और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। जानिए इस घंटे की 4 बड़ी खबरें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने 28 अगस्त को चंद्रयान-2 को चांद की तीसरी कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश करा दिया है। चंद्रयान-2 को चांद की तीसरी कक्षा में सुबह 9.04 बजे प्रवेश कराया। बता दें कि इस कक्षा में दो दिनों तक चक्कर लगाने के बाद चौथी और पांचवी कक्षा पार करते हुए 7 सितंबर को लैंडर विक्रम चांद पर उतरेगा।

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन लखनऊ से कानपुर आ रही थी। घटना की सूचना पाते ही बचाव दल की टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

मुंबई के बायकुला की मुस्तफा मार्केट में देर रात भीषण आग लग गई। इस आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि आग करीब दो बजे लगी थी। आग की खबर मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

गाजियाबाद में बच्चा चोरी की अफवाह में मारपीट की घटनाएं रुक नहीं रहीं। मंगलवार को विजयनगर व लोनी में भी कुछ लोगों ने ऐसी ही अफवाह फैलाई, जिसका शिकार दो महिलाएं हुईं। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। अगर बात करें पिछले एक सप्ताह की तो अफवाह के चलते मारपीट की कुल पांच घटनाएं अपने जिले में हो चुकी हैं। जिसमें चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि विजयनगर और लोनी में हुई घटना की जांच की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर किया जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined