बीएसपी प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है। मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा कि इस बार यादवों ने समाजवादी पार्टी के साथ भीतरघात किया और अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों को वोट नहीं दिया। मायावती ने आगे कहा कि जब यादव बिरादरी ने समाजवादी पार्टी को ही वोट नहीं दिया तो बीएसपी को क्या वोट देते। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में बड़े सुधार की जरूरत है। वहीं अखिलेश यादव ने मायावती के फैसले पर बोले कि उनकी पार्टी भी अकेली लड़ेगी चुनाव।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने मंगलवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में अपना कार्यभार संभाल लिया। पहले भी उनके पास इसी मंत्रालय का प्रभार था। पदभार संभालने के बाद मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नए मंत्री ने बैठक की।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने मंगलवार को पुष्टि करते हुए कहा कि कोच्चि के पास इलाज करा रहे युवक की निपाह वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस जांच की पुष्टि पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वीरोलॉजी ने की। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि संक्रमित छात्र के परिजनों के साथ ही उसके संपर्क में आने वाले 86 लोगों को भी चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
वायुसेना के लापता विमान एएन-32 का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। असम के जोरहाट एयरबसे से इस विमान ने सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे उड़ान भरा था। उड़ान भरने के बाद से यह विमान लापता है। विमान में 13 लोग सवार थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined