दिल्ली के केशवपुरम इलाके में आज एक जूता फैक्ट्री में आग लगने की वजह से इलाके में हडकंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां लगीं। बताया जा रहा है कि जूता बनाने की इस फैक्ट्री में आग आज सुबह करीब 8 बजे लगी। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मुस्लिम धर्म में 50 औरतों को रखने और 1050 बच्चों को पैदा करने की परंपरा है। यह कोई परंपरा नहीं है। यह एक पशुवत प्रवृत्ति है।”
हिमाचल प्रदेश के कुम्हारहट्टी में एक इमारत के जमींदोज होने के बाद आज दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक आर्मी के 6 जवानों समेत 8 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मलबे के नीचे 7 और लोगों के दबे होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक इस इमारत में एक ढाबा था। रविवार को यह इमारत अचानक धराशायी हो गई थी। इमारत में मौजूद करीब 30 जवान और 7 नागरिक मलबे में दब गए थे।
बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार के साथ कोर्ट परिसर में मारपीट की गयी। अजितेश और साक्षी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने साक्षी और अजितेश को सुरक्षा देने का आदेश दिया। इस बीच अजितेश के वकील का कहना है कि हाई कोर्ट परिसर में कुछ लोगों ने अजितेश के साथ मारपीट की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined