उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट का आज पहला विस्तार हुआ। इस दौरान 23 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 6 कैबिनेट, 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 11 राज्य मंत्रियो ने शपथ ली। बता दें कि इन 23 मंत्रियों में से 6 ब्राह्मण, 4 क्षत्रिय, 3 वैश्य और 10 दलित व पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखते हैं।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक में बादल फटने से मची तबाही में अब तक 15 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं और 20 लोग अभी भी लापता है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के कई इलाकों में बादल फटने से भारी तबाही हुई थी। इन घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है।
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर लगाए जा रहे इल्जामों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनके समर्थन में आई हैं। प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चिदंबरम राज्यसभा के एक अत्यंत योग्य और सम्मानित सदस्य हैं, जिन्होंने वित्त मंत्री और गृह मंत्री के रूप में दशकों तक निष्ठा के साथ हमारे देश की सेवा की है। उन्होंने निडरता के साथ सत्ता पक्ष के खिलाफ बोलते हुए इस सरकार की विफलताओं को उजागर किया है। लेकिन सच्चाई कायरों के लिए असुविधाजनक है, इसलिए उन्हें शर्मनाक तरीके से शिकार बनाया जा रहा है। हम उनके साथ खड़े हैं और सच्चाई के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, चाहे कोई भी परिणाम क्यों न हों।’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined