एसबीआई द्वारा 76 हजार करोड़ रुपये का लोन राइट ऑफ किए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा कि अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है फिर भी 76,000 करोड़ रुपए के लोन को बीजेपी सरकार किसके लिए माफ कर रही है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “किसानों को जेल में डाला जा रहा है। अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है, लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा लेकिन बीजेपी सरकार किसके लिए 76 हजार करोड़ के लोन माफ कर रही है?
मोदी सरकार देश की आर्थिक सुस्ती को दूर करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रही है। वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम ने बताया है कि सितंबर में कारों की बिक्री एक बार फिर लुढ़की है। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 23.69 फीसदी गिर गई है तो वहीं कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 62.11 फीसदी की गिरावट आई है।
Published: 11 Oct 2019, 2:03 PM IST
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर तीर्थ यात्रा पर आए सात लोगों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया है। बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय सभी सड़क के किनारे सो रहे थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ दिया है। यह कोहली के करियर का 26वां टेस्ट शतक है। कोहली के शतक के बदौलत दूसरे दिन लंच तक टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।
Published: 11 Oct 2019, 2:03 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Oct 2019, 2:03 PM IST