दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा शाहीन बाग में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। बीजेपी नहीं चाहती कि रास्ते खुलें। बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है। बीजेपी के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए।
गृह मंत्री ने अमित शाह ने असम के प्रतिबंधित संगठन NDFB के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। हस्ताक्षर से पहले एनडीएफबी के सदस्यों के साथ गृह मंत्री ने बैठक की। चर्चा के बाद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सीएए के विरोध में खुदकुशी की कोशिश करने वाले बुर्जुग की मौत हो गई है। बता दें कि सीएए के विरोध में मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने वाले बुजुर्ग रमेश प्रजापति की इलाज के दौरान मौत हो गई। रमेश प्रजापति सीपीआई के कार्यकर्ता थे, और पार्टी ने इसे प्रजापति द्वारा हताशा में उठाया गया कदम बताया है। गौरतलब है कि गीता भवन चौराहा पर शुक्रवार शाम रमेश प्रजापति ने आत्मदाह की कोशिश की थी।
एनपीआर प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर ताजा याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है। सुप्रीम कोर्ट ने एनपीआर प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हालांकि, कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया है।
एनपीआर पर रोक लगाने के लिए सोमवार को जनहित दायर की गई थी। याचिका में तर्क दिया गया है कि आधार में डेटा की सिक्योरिटी की गारंटी है, लेकिन नागरिकता (नागरिकों का पंजीकरण और राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करना) नियमावली, 2003 के तहत इकट्ठा की जा रही जानकारी के दुरुपयोग से किसी भी सुरक्षा की गारंटी नहीं है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined