मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली सिंह को फिर नोटिस भेजा है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने के मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बान्द्रा पुलिस ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और उसकी बहन रंगोली को यह नोटिस दिया है। इस बार 10 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें, बांद्रा पुलिस थाने में कंगना के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया गया था।इसके पहले दी गई नोटिस पर कंगना ने घर मे विवाह होने की बात कहकर आने में असमर्थता जताई थी।इसलिए बांद्रा पुलिस ने अब दूसरी नोटिस देकर 10 नवंबर को बुलाया है।
सुप्रीम कोर्ट में आज लोन मोरेटोरियम पर सुनवाई होनी थी।लेकिन अब इस मामले पर सुनवाई गुरुवार को होगी।लोन मोरेटोरियम मामले में सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल ने मामले की सुनवाई टालने की मांग की।एसजी ने कहा कि एक महत्वर्पूण मामले में थोड़ी देर में जिरह के लिए पेश होना है।इसके बाद, सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दिया।बता दें, केंद्र सरकार ने मार्च 2020 से लेकर अगस्त 2020 तक लोन लेने वाले ग्राहकों को लोन मोरेटोरियम की सुविधा दी थी।बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले सरकार से कहा था कि सरकार को जल्द से जल्द ब्याज माफी योजना लागू करनी चाहिए।साथ ही आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए कहा कि मोरेटोरियम सुविधा लेने वालों को 15 नवंबर 2020 तक ब्याज पर ब्याज नहीं देना होगा.
दिल्ली के रोहिणी इलाके में बाबा साहेब अंडेबकर अस्पताल की पार्किंग में एक महिला से गैंगरेप हुआ है। अस्पताल के दो एक्स बाउंसर और अस्पताल के एक सिक्योरिटी गार्ड पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है।पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 30-31 अक्टूबर की दरमियानी रात की बताई जा रही है।पुलिस के मुताबिक, पीड़ित 30 साल की महिला अपनी किसी परिचित के साथ अस्पताल में आई थी और मरीजों की देखभाल करने वालों के लिए बनाए गए शेल्टर होम में रुकी हुई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी वेरिफिकेशन के नाम पर महिला को अस्पताल की पार्किंग में एक सुनसान जगह पर लेकर गए और इसके बाद गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने 31 अक्टूबर को महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined