आमतौर पर शान्त रहने वाला ऑस्ट्रिया का वियना शहर थर्रा उठा है। कई आतंकियों ने एक साथ कई जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की है। ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में ये मुंबई जैसा आतंकी हमला हुआ है। हमले में मारे जाने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। पुलिस के अनुसार 17 अन्य लोग घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने एक आतंकी को ढेर किया है जिसके शरीर पर बम बंधा हुआ मिला। मारे गए लोगों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।
वियना में हमला साल 2008 में मुंबई में आतंकी हमले की तर्ज पर ही हुआ। कसाब जैसे आतंकियों को जो भी दिखा उसे गोलियों से भून दिया गया। आतंकी सड़कों पर धड़ाधड़ गोलियां दागते रहे। घटना वियना के सेंट्रल स्वीडन प्लाट्ज स्क्वॉयर पर हुई जो कि यहूदियों के एक पूजा स्थल के पास है। वियना में हमला कितना भयानक था इसका अंदाजा इस घटना से लगाइए। हमले के बाद एक शख्स अचानक डर कर दीवार के पास छुपने की नाकाम कोशिश करने लगता है और इसी दौरान वहां एक आतंकी आ जाता है। आतंकी डरे सहमे शख्स पर कई गोलियां बरसाता है और फिर आगे बढ़ जाता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined