वीडियो

मृणाल की बैठक- एपिसोड 37: मसूद अज़हर पर ढोल-नगाड़े और गढ़चिरौली पर चुप्पी

मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में बात करेंगे कि पाकिस्तानी आतंकी मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद इसका श्रेय लेने की होड़ सी मच गई है। बीजेपी अपनी पीठ थपथपारही है तो विपक्ष भी बातें कर रहा है। 

फोटो : नवजीवन
फोटो : नवजीवन 

मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में बात करेंगे कि पाकिस्तानी आतंकी मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद इसका श्रेय लेने की होड़ सी मच गई है। बीजेपी अपनी पीठ थपथपा रही है तो विपक्ष भी बातें कर रहा है। लेकिन इसकी असली शुरुआत की थी अटल बिहारी वाजपेयी ने जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र में आतंक के खतरे से दुनिया को आगाह किया था। इसके बाद ही जब अमेरिका में 9/11 का हमला हुआ तो पूरी दुनिया ने इस खतरे को माना।

मसूद अज़हर से इतर हमारे अपने देश में घरेलू आतंकवाद गंभीर स्थिति में है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की हालिया घटना कई सवाल खड़े करती है, हमारी आतंरिक सुरक्षा और खुफिया तंत्र की कार्यपद्धति पर। अफसोस की इस घटना की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है।

इस एपिसोड में इसके अलावा खास चर्चा ओडिशा तट से टकराए चक्रवाती तूफान फानी की। इससे होने वाले जान-माल के नुकसान का अनुमान अभी नहीं लगाया जा सकता। लेकिन इस तूफान के नाम की रोचक कहानी है। दरअसल 2004 में 8 देशों ने तूफानों के 8-8 नाम सुझाए थे। इन देशों में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश भी थे। शुरुआत बांग्लादेश से हुई थी और फानी तूफान का नाम उसी का सुझाया हुआ है।

दरअसल बांग्लादेश ने इस तूफान का नाम फणी दिया था, जिसका अर्थ है सांप का फन, लेकिन बांग्लादेश में चूंकि हर शब्द में आमतौर पर ओ की ध्वनि होती है, तो इसे शुरु में फोनी और फिर फानी कर दिया गया।ने तूफानों के 8-8 नाम सुझाए थे। इन देशों में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश भी थे।

शुरुआत बांग्लादेश से हुई थी और फानी तूफान का नाम उसी का सुझाया हुआ है। दरअसल बांग्लादेश ने इस तूफान का नाम फणी दिया था, जिसका अर्थ है सांप का फन, लेकिन बांग्लादेश में चूंकि हर शब्द में आमतौर पर ओ की ध्वनि होती है, तो इसे शुरु में फोनी और फिर फानी कर दिया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined