मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में हम बात करेंगे कश्मीर में जारी पाबंदियों के दो महीने की। राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दो महीने गुजरने के बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं. हालांकि सरकारी स्तर पर और कुछ मीडिया वाले तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से सबकुछ सामान्य होने के दावे जरूर कर रहे है। लेकिन, हकीकत यह है कि घाटी के तमाम नेता अभी भी हिरासत में हैं, स्कूल कॉलेज बंद हैं, आम लोगों को संचार और आवागमन की सहूलियतें नहीं मिल रही हैं। इस बीच सरकार अपने उस बयान से चौंका दिया है कि पेड न्यूज के मुकाबले फेक न्यूज ज्यादा खतरनाक है। हालांकि हमारा मानना है कि दोनों ही किस्म की न्यूज खतरनाक है। इन्हें हर हाल में रोकने का संकल्प लेना चाहिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined