वीडियो

वीडियो: एक मिनट में रंक से राजा बन गया ये मजदूर, कोरोना काल में मिला 50 लाख का हीरा

मध्यप्रदेश के पन्ना की धरती ने आनंदी लाल कुशवाहा को एक मिनट में रंक से राजा बना दिया। दरअसल पन्ना जिले की एक खदान से आनंदी लाल कुशवाहा नाम के एक मजदूर को बेशकीमती उज्जवल क्वालिटी का हीरा मिला, जिसकी कीमत 50 लाख आंकी जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

एक ओर जहां कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से मजदूरों की स्थिति बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है, तो वहीं दूसरी ओर इसी कोरोना काल में एक मजदूर ऐसा भी है जिसकी किस्मत रातों रात चमक गई। जी हां देश दुनिया में हीरों की नगरी के लिए जाने जाने वाले मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आनंदी लाल कुशवाहा की किस्मत चमक गई। यह वही जगह है जहां ये कहा जाता है कि कब किसकी किस्मत खुल जाए पता नहीं चलता। आनंदी लाल कुशवाहा के साथ भी यही हुआ।

पन्ना की धरती ने आनंदी लाल कुशवाहा को एक मिनट में रंक से राजा बना दिया। दरअसल पन्ना जिले की एक खदान से आनंदी लाल कुशवाहा नाम के एक मजदूर को बेश कीमती उज्जवल क्वालिटी का हीरा मिला जिसकी कीमत ₹50 आंकी जा रही है। अमुमन 1 कैरेट हीरे का मूल्य पांच लाख होता है। और यह जो हीरा मिला है उसका वजन 10 कैरेट से ज्यादा है। जानकारी के मुताबिक ये हीरा पन्ना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर उथली हीरा खदान की खुदाई के दौरान मिला। ईमानदारी दिखाते हुए मजदूर ने तुरंत इसे कार्यालय में जमा करवा दिया।

अब इस हीरे को नीलामी के लिए रखा जाएगा। जहां इसकी खुली बोली लगाई जाएगी। जो सबसे ज्यादा बोली होगी ये इस हीरे की असली कीमत मानी जाएगी उसके बाद इस राशी से हीरा कार्यलय टैक्स काटेगा और बाकी की राशि को मजदूर आनंदी लाल को दे दिया जाएगा। खुदाई के दौरान हीरा पाने वाले मजदूर आनंदी लाल कुशवाहा ने बताया, ‘‘इससे पहले भी इसी खदान की खुदाई के दौरान उसे 70 सेंट का हीरा मिल चुका है और अब 10.69 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है.’’आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी मजदूर को ये पहली बार हीरा मिला हो इससे पहले भी दो मजदूरों की कीसम रातों रात चमक चुकी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया