पिछले कई महीने से मंदी की मार झेल रही ऑटो मोबाइल कंपनियों के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। अब देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने करीब 18 फीसदी तक अपना प्रॉडक्शन कम कर दिया। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल सितंबर के महीने में कंपनी ने 1,60,219 गाड़ियों का प्रॉडक्शन किया था जबकि इस साल सितंबर में यह प्रॉडक्शन घटकर 1,32,199 ही रह गया है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने आर्थिक सुस्ती को लेकर चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में आर्थिक सुस्ती देखी जा रही है, जिसके कारण 90 फीसदी देशों की विकास की रफ्तार धीमी रहेगी। तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था के कारण भारत में सबसे ज्यादा इसका असर देखा जाएगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकटॉक उम्मीदवार के रूप में चर्चा बटोरने वालीं सोनाली फोगाट ने भारत माता की जय को लेकर दिए गए अपने बयान पर खेद जताया है। सोनाली फोगाट ने अपनी सफाई में कहा है कि वो सिर्फ उन युवाओं को यह समझाना चाहती थीं कि देश के सम्मान में भारत माता की जय बोलना चाहिए। लेकिन अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगती हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined