उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मतदान शाम छह बजे तक होगा। उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। इस बीच समाजवादी पार्टी के द्वारा लगातार पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। अब आरोप है की बीजेपी वोट के बदले नोट का इस्तेमाल कर रही है।
Published: undefined
समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो भी ट्वीट किया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि यूपी के मैनपुरी के भोगांव विधानसभा में बीजेपी एजेंटों द्वारा पैसा बांटा जा रहा है। सपा ने ट्वीट कर लिखा "भोगांव विधानसभा के मोहल्ला पथरिया में बूथ संख्या 250 पर भारतीय जनता पार्टी के एजेंट द्वारा पैसे बांटे जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी वहां मौजूद लोगों को नोट निकालकर दे रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि जहां पैसे बांटे जा रहे हैं ठीक उसके पीछे बीजेपी का झंडा भी लगा हुआ है।
Published: undefined
आपको बता दें, मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1746895 कुल मतदाता मतदान करेंगे। रामपुर विधानसभा सीट पर 388994 मतदाता हैं, जबकि 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं खतौली में 3.16 लाख मतदाता वोट करेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined