कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का आज छठा दिन है। कन्याकुमारी से चली ये पदयात्रा आज केरल पहुंच चुकी है। इस यात्रा में लोगों के शामिल होने का सिलसिला जारी है। महिला, युवा, बच्चे, बुजुर्गों के अलावा इस यात्रा का हिस्सा देशभर के अलग अलग कोने से आए लोग भी बन रहे हैं। इसी कड़ी में इस यात्रा के बीच हमारी मुलाकात हुई उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से आए महेंद्र यादव से।
हमारी टीम ने जब महेंद्र यादव से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जब पूर्व पीएम चंद्रशेखर ने इसी तरह की पदयात्रा कन्याकुमारी से की थी उस दौरान भी वो उस यात्रा का हिस्सा थे और आज भी उसी परिवर्तन की उम्मीद से वे कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए।
महेंद्र यादव ने कहा कि ये यात्रा परिवर्तन की यात्रा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने जो ठाना है उसका असर देशभर में दिखेगा। ये पदयात्रा देश में हलचल ला देगी। महेंद्र यादव ने बताया कि पूर्व पीएम चंद्रशेकर ने जब कन्याकुमारी से यात्रा की थी, उस दौरान भी वो उस यात्रा का हिस्सा थे और पदयात्रा करते हुए कन्याकुमारी से दिल्ली तक गए थे। उन्होंने बताया कि तब और अब की यात्रा में काभी परिवर्तन भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा को लोगों का प्यार मिल रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined