वीडियो

वीडियो: सुशांत पर तो खूब शोर मचा रहे थे अर्नब, हमें भी तो इंसाफ चाहिए, मृतक आर्किटेक्ट की पत्नी का बयान

रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर मृतक आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक के परिवार ने कहा है कि अर्नब को तो काफी पहले गिरफ्तार कर लेना चाहिए था। परिवार का कहना है कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद से ही मृतक आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक की पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कह रही हैं कि, "सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की, यह बुरा हुआ। अर्णब इसके लिए खूब शोर मचा रहे हैं। लेकिन मेरी सास और मेरे पति की मौत के जिम्मेदार वही हैं। पिछली सरकार ने इस मामले को दबा कर रखा। न्याय पाने के लिए मैंने हर चौखट पर दस्तक दी, लेकिन मुझे इंसाफ नहीं मिला। मुझे न्याय कब मिलेगा, अर्णब ने मेरे परिवार का बुरा किया है। वह इस चीज के लिए जिम्मेदार हैं। उसकी गिरफ्तारी होनी ही चाहिए। मैं आप सबसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि नाइक परिवार को न्याय मिले, इसके लिए आप सब मदद करें। जो लोग सुशांत सिंह राजपूत के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, वह नाइक परिवार के लिए भी लड़ाई लड़े।"

(नवजीवन इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है)

Published: undefined

अनवय नाइक के परिवार ने कहा है कि वे अर्नब की गिरफ्तारी से खुश हैं। उनका कहना है कि वे दो साल से इंसाफ के लिए गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी को अनवय नाइक उनकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बुधवार सुबह मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अनवय नाइक एक आर्किटेक्ट थे और उन्होंने अर्नब गोस्वामी के स्टूडियो को डिजाइन किया था। इस काम के 86 लाख रुपए अर्नब पर बकाया था, जिसका भुगतान नहीं किया गया। नाइक ने उस दौरान और भी प्रोजेक्ट किए थे जिसका भुगतान भी नहीं हुआ था। इससे उनपर कर्ज चढ़ गया था और परेशान होकर उन्होंने और उनकी मां ने आत्महत्या कर ली थी।

नाइक के परिवार ने कहा है कि उन पर पुलिस ने केस बंद करने का दबाव डाला था। नाइक की बेटी अदन्या ने कहा कि, "पैसे का भुगतान न होने के कारण ही मेरे पिता और दादी इस दुनिया से चले गए। हम इस मामले को राजनीतिक नहीं बनाना चाहते। मेरे परिवार के दो लोगों को हमने खोया है। मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि अर्नब गोस्वामी जैसे ताकतवर लोग आसानी से छूट जाते हैं। उनकी गिरफ्तारी बहुत पहले हो जानी चाहिए थी।

वहीं नाइक की पत्नी ने कहा कि, "मेरे पति ने कई बार अर्नब को मेल किया था कि भुगतान कर दो क्योंकि यह जिंदगी और मौत का मामला है, लेकिन उन्होंने पैसा नहीं दिया था।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined