वीडियो

वीडियो: किसानों ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलान! कहा- कृषि कानूनों को रद्द करने से कम कुछ भी मंजूर नहीं

कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों का गुस्सा 7वें आसमान पर है। किसानों के तेज होते आंदोलन के बीच केंद्र की मोदी सरकार पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि देश की राजधानी में पीएम आवास पर अचानक हलचल देखने को मिली। पीएम मोदी ने चार केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों का गुस्सा 7वें आसमान पर है। किसानों के तेज होते आंदोलन के बीच केंद्र की मोदी सरकार पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि देश की राजधानी में पीएम आवास पर अचानक हलचल देखने को मिली। चार दौर की वार्ता में किसानों की मागों का हल निकालने में नाकाम रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रक्ष मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अब पीएम मोदी का रुख किया है।

दिल्ली के विज्ञान भवन में आज किसानों से होने वाली 5वें दौर की वार्ता से पहले दिल्ली में पीएम मोदी के आवास पर एक हाईलेवल मीटिंग हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रक्ष मंत्री राजनाथा सिंह और केंद्री मंत्री पीयूष गोयल शामिल रहे। बैठक में किसान आंदोलन का हल निकालने के लिए नेताओं के बीच मंथन किया गया। इस बैठक में किसानों के मनाने को लेकर चर्चा की गई, लेकिन किसानों के रूख से साफ लग रहा है कि वो इतनी आसानी से मानने वालों में नहीं हैं।

उधर, किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। किसानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। किसानों का कहना है कि कृषि कानूनों को रद्दे करने से कम उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है। चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने कहा कि आज सरकार से बातचीत में कोई हल नहीं निकला तो संसद का घेराव करेंगे। वहीं, टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने कहा कि सरकार बार-बार तारीख दे रही है, सभी संगठनों ने एकमत से फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined