बुधवार रात सैफ चैंपियनशिप के दौरान भारत पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच झड़प हो गई। ये मैच बैंगलोर के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेला जा रहा था। भारत के हेड कोच इगोर स्टीमैक ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल्लाह इकबाल के थ्रो-इन का विरोध किया, जिसके बाद मैच में लड़ाई की नौबत खड़ी हुई। उस दौरान भारत पाकिस्तान से 2-0 से आगे था और मुकाबला अपने पहले हाफ के अंतिम लम्हों में था। लिहाजा वो इगोर स्टीमैक के साथ हाथापाई पर उतर आए।
Published: undefined
पाकिस्तानी डिफेंडर अब्दुल्लाह इकबाल थ्रो इन करने ही वाले थे की भारत के हेड कोच ने उनके पास जाकर बॉल को हिट कर दिया। अपने कोच पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एग्रेसिव होते देख भारतीय खिलाड़ी भी कोच के बचाव में उतर पड़े। आपको बता दें, LIVE मैच में हुए झड़प के बाद भारत के हेड कोच को रेड कार्ड और पाकिस्तान के कोच को येलो कार्ड दिखाया गया।
Published: undefined
बता दें कि भारत ने फुटबॉल मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से हराया। इसी मैच से दोनों टीमों ने SAFF चैंपियनशिप में अपने अभियान का आगाज भी किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined