भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है। दुनियाभर के करीब 40 फीसदी केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं। एक बार फिर इस जानलेवा बीमारी अब तक के अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पहली बार 3.80 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों की मानें तो, पिछले 24 घंटों में 386,452 नए कोरोना केस आए और इसी दौरान 3498 संक्रमितों की जान भी चली गई है। हालांकि 2,97,540 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
हालात यह हो गए हैं कि कोरोना से बेतहाशा बढ़ती मौतों के कारण श्मशानों में जगह कम पड़ने लगी है। श्मशान में घंटों के लंबे इंतज़ार के बाद ही बारी आ रही है। नौबत यहां तक आ गई है कि अब कुत्तों के श्मशान घाटों पर इंसानों के अंतिम संस्कार का इंतज़ाम किया जा रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined