वीडियो

एक अगस्त से शुरू होने वाला है टेस्ट वर्ल्ड कप, जानिए कब और किससे होगा भारत का मुकाबला

एक अगस्त से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाना वाला एशेज का पहला मैच टेस्ट चैंपियनशिप का भी पहला मैच होगा। इसके साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी हो जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

एक अगस्त से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाना वाला एशेज का पहला मैच टेस्ट चैंपियनशिप का भी पहला मैच होगा। इसके साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी हो जाएगी। टेस्ट मैचों को भी रोमांचक और प्रतिस्पर्धी बनाने की कोशिश की जा रही है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला एडिशन जून 2021 तक चलेगा, जबकि इसका फाइनल जून 2021 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, इस एडिशन के समाप्त होने के बाद दूसरे एडिशन की शुरुआत होगी, जो अप्रैल 2023 तक चलेगी।

Published: undefined

टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कराने का एलान किया था। आईसीसी को इस चैंपियनशिप का विचार 2009 में आया था। 2010 में इसे स्वीकृति दे दी गई थी। आईसीसी चाहती थी कि 2013 में इसकी शुरुआत हो जाए, लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा हो नहीं सका था और अब इसकी शुरुआत एक अगस्त से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज से होगी।

Published: undefined

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में काबिज शीर्ष नौ देशों के बीच दो साल तक खेली जाएगी। इस दौरान सभी टीमें छह टेस्ट सीरीज खेलेंगी। इसमें तीन सीरीज वे घर में और तीन विदेश में खेलेंगी। हालांकि, यह चैंपियनशिप राउंड-रॉबिन आधार पर नहीं होगी, जिसमें सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना जरूरी हो। आखिर में जिन दो टीमों के सबसे ज्यादा अंक होंगे, उनके बीच इंग्लैंड में जून 2021 में फाइनल खेला जाएगा।

Published: undefined

हर सीरीज के कुल 120 पॉइंट्स होंगे, जो हर सीरीज में मैचों के आधार पर तय होंगे। एक दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं। टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे। वहीं ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined