असम के दारांग जिले से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के जवान कुछ लोगों पर फायरिंग कर रहे हैं। इसी बीच एक व्यक्ति हाथ में डंडा लेकर पुलिस की तरफ आता दिखता है, पुलिस की बंदूकें उसकी तरफ मुड़ जाती हैं और एक गोली उसके सीने में लगती है। वह जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद पुलिस वाले जमीन पर गिर चुके व्यक्ति को लाठियों से पीटते हैं। तभी अचानक पुलिस के बीच से एक फोटोग्राफर दौड़ता हुआ आता है और जख्मी शख्स पर कूदता है। इस व्यक्ति के हाथ में कैमरा है। वह व्यक्ति फिर घायल पर मुक्के बरसाता है और एक बार फिर कूदता है। इसके बाद पुलिस वाले उसे एक तरफ ले जाते हैं।
Published: undefined
यह वीडियो सीपीआई-एमएल की पोलित ब्यूरो सदस्य कविका कृष्णन ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने सवाल उठाया है कि इस पूरी कार्रवाई ने पुलिस ने आखिर किस प्रोटोकॉल का पालन किया। उन्होंने असम के डीजीपी से सवाल पूछा है कि आखिर पुलिस के साथ मौजूद हाथ में कैमरा लिए यह शख्स कौन है जो बेजान शरीर पर वहशियों की तरह कूद रहा है।
Published: undefined
जो खबरें सामने आई हैं उसके मुताबिक असम के दारांग जिले में आज एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच भीषण झड़प हुई। बताया जा रहा है कि जिले के धौलपुर में हुई झड़प में नौ पुलिसकर्मी और दो नागरिक घायल हुए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined