भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में सुधार नहीं दिख रहा है। अभी भी उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई है और वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। प्रणब मुखर्जी की आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल, दिल्ली में सोमवार को ब्रेन सर्जरी की गई है। प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी सफल बताई गई है लेकिन इसके बाद से उनकी सेहत में सुधार नहीं हो पा रहा है। प्रणब मुखर्जी को सोमवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रूटीन जांच के दौरान उनके कोरोना संक्रमित होने की बात भी सामने आई थी। इसके बाद उनके ही ट्विटर हैंडल से उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद अस्पताल में तमाम निगरानी के बावजूद उनकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है और लगातार उनको वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में थक्का जम गया था। जिस वजह से उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई। इसी दौरान उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई।
कोझिकोड विमान हादसे में घायल 14 यात्रियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अब तक 85 यात्रियों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। शुक्रवार को हुए इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी। उधर कोझिकोड में हुए विमान हादसे की जांच कर रही एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB) के प्रमुख अरबिंदो हांडा ने कहा है कि हादसे की औपचारिक जांच करने के लिए साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं और इस घटना का प्रारंभिक मूल्यांकन करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि विमान हादसे की जांच विमान नियम, 2017 और आईसीएओ अनुबंध 13 के अनुसार की जा रही है। जांच का उद्देश्य भविष्य में दुर्घटनाओं और घटनाओं को रोकना है।
केरल के इडुक्की जिले के पेट्टीमुडी में भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। लापता लोगों की तलाश के लिए बुधवार को को जारी राहत अभियान के दौरान मलबे से दो और शव बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि राजामाला के निकट पेट्टीमुडी में एनडीआरएफ, अग्निशमन और पुलिस विभाग के कर्मी लापता लोगों की तलाश के काम में जुटे हैं। ये लोग सात अगस्त से लापता है। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर तलाश जारी है। इन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पिछले सप्ताह हुए इस भूस्खलन में चाय बागान में काम करने वाले मजूदरों की बस्ती बह गई थी। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि भूस्खलन में मलबे के नीचे कितने लोग दबे हुए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने एक बयान जारी कर कहा है, 'बीसीसीआई द्वारा जरूरी किए गए दो टेस्ट के अलावा हम यूएई जाने वाले सभी खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट एक और टेस्ट करवा रहे हैं, ताकि प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित बनाया जा सके। 'याग्निक फिलहाल उदयपुर के अपने घर में हैं उन्हें 14 दिन के क्वॉरनटीन के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। 14 दिन बाद बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के हिसाब से दो बार उनकी जांच की जाएगी। अगले हफ्ते टीम ने मुंबई में जमा होना है और उसके बाद यूएई के लिए रवाना होना है। इससे पहले टीम से जुड़े सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसमें याग्निक के पॉजिटिव होने की खबर आई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined