देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद तबाही मची हुई है। पूरब से लेकर पश्चिम तक राज्यों में बुरा हाल है। देश के उत्तर-पूर्वी राज्य असम इन दिनों भयंकर बाढ़ की चपेट में है। असम में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 101 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोग बेघर हो चुके हैं।
इस बीच सेना और एनडीआरएफ़ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। असम के पहाड़ी और मैदानी इलाक़ों में सड़क, बिजली, पानी और यातायात के सभी साधन तहस-नहस हो चुके हैं। पहाड़ी इलाक़ों में बादल फ़टने से जहां कई घर तबाह हो चुके हैं। वहीं मैदानी इलाक़ों के घर पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं। हालात ये बन गए हैं कि असम के कई ज़िलों से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। देखिए ये रिपोर्ट
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined