2019 एकेडमी अवार्ड्स में जहाँ भारत की एक फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार’ ऑस्कर की रेस से बाहर हो गयी वहीं एक अन्य भारतीय फिल्म ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म की श्रोणी में ऑस्कर जीत कर देश का गौरव बढ़ाया है। भारत की ओर से 1957 में पहली बार महबूब खान के निर्देशन में बनी फिल्म मदर इंडिया को ऑस्कर के लिए भेजा गया था । इसके बाद कई बार अलग-अलग श्रेणियों में भारत ने कई ऑस्कर जीते। आइये जानते हैं कि भारत में किसने और कब कब जीते हैं ऑस्कर।
भानु आथिया: 1983 में रिचर्ड एटनबरो के निर्देशन में बनी फिल्म गांधी के लिए भारत की भानु आथिया को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाईन के लिए ऑस्कर मिला था। भानु आथिया ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय हैं।
सत्यजित रे: देश के महान निर्देशक, लेखक और फिल्म निर्माता सत्यजित रे ने भारत से तीन बार ऑस्कर के लिए फिल्में भेजी। फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में उनके काम को देखते हुए 1992 में उन्हें एकेडमी ने ऑनोरेरी अवार्ड से सम्मानित किया था।
गुलज़ार: गुलज़ार साहब भारत के पहले गीतकार हैं जिन्हें 2009 में फिल्म स्लमडॉग मिल्लेनियर के जय हो गाने के लिए बेस्ट लिरिसिस्ट के लिए ऑस्कर मिला था।
एआर रहमान: रहमान पहले ऐसे भारतीय हैं जो दो ऑस्कर अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। फिल्म स्लमडॉग मिल्लेनियर के लिए बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर और बेस्ट ऑरिजिनल सोंग के लिए साल 2009 में रहमान को दो ऑस्कर दिए गए थे।
रसेल पुकुट्टी: साल 2009 में फिल्म स्लमडॉग मिल्लेनियर में बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए रसेल को ऑस्कर दिया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined