दिल्ली की अनाज मंडी के पास जिस इमारत में आग लगने से रविवार को 43 लोगों की जान चली गई थी, उस इमारत में एक बार फिर आग लग गई है। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजदू रहीं जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
देश के सबसे चर्चित निर्भया रेप केस के दोषियों की दया याचिका खारिज होने के बाद अब उनकी फांसी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सभी दोषियों को 16 दिसंबर की सुबह फांसी पर लटकाया जा सकता है। हालांकि इनकी फांसी को लेकर सबसे बड़ा पेंच है जल्लाद की तलाश क्योंकि तिहाड़ जेल में फांसी के लिए कोई जल्लाद नहीं है।
लोकसभा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पेश करेंगे। इसके साथ ही बीजेपी ने अपने सांसदों को तीन दिनों के लिए व्हिप जारी किया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन बिल विरोध हो रहा है। त्रिपुरा के अगरतला में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया है। शिवसेना ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है। मुखपत्र सामना के जरिए शिवसेना ने कहा है कि है इस बिल के जरिए बीजेपी हिंदू-मुसलमान के बीच अदृश्य बंटवारे की कोशिश कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined