हरियाणा में एक रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस में गुरुवार को अचानक से आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रेन संख्या 12723 में सुबह लगभग 7.43 बजे असौती स्टेशन पर आग लगने की खबर आई, जिसके बाद अग्निशमन दल की कई गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं।
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है। एनआईए की टीम ने पांच जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और पेन-ड्राइव जब्त किया गया। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी टेरर फंडिंग से जुड़े केस में की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में गुरूवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के समय ट्रैक्टर श्रद्धालुओं से भरा हुआ था। इस हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 12 की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना सतना चित्रकूट मार्ग के बगदरा घाटी में हुई। ट्रैक्टर में सवार सभी लोग मैहर देवी से दर्शन कर लौट रहे थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined