वीडियो

वीडियो: क्या बीजेपी की मुट्ठी पर है फेसबुक इंडिया? रिपोर्ट से बजरंग दल पर फेसबुक का रुख उजागर

फेसबुक का पक्षपात पूर्ण रवैया एक बार फिर उजागर हुआ है। 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' की रिपोर्ट से फेसबुक पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने व्यापार और कर्मचारियों की सुरक्षा के चलते भारत में बजरंग दल के प्रति फेसबुक का रुख नरम है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

फेसबुक का पक्षपात पूर्ण रवैया एक बार फिर उजागर हुआ है। 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' की रिपोर्ट से फेसबुक पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने व्यापार और कर्मचारियों की सुरक्षा के चलते भारत में बजरंग दल के प्रति फेसबुक का रुख नरम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक की सुरक्षा टीम द्वारा संभावित खतरनाक संगठन के रूप में टैग किए जाने के बावजूद पूरे भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का समर्थन करने वाले संगठन बजरंग दल को राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से सोशल नेटवर्क पर बने रहने की अनुमति दी गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined