वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: लॉकडाउन के बीच देशभर में मनाई जा रही है ईद और 24 घंटे में कोरोना के फिर रिकॉर्ड मामले

कोरोना संकट में लागू हुए लॉकडाउन के बीच देशभर में आज ईद मनाई जा रही है और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के मामलों में 6977 मामलों की सबसे ज़्यादा बढ़त हुई है और 154 मौतें हुईं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना संकट में लागू हुए लॉकडाउन के बीच देशभर में आज ईद मनाई जा रही है। रविवार की शाम चांद दिखाई देने के बाद सोमवार को पूरे देश में ईद मनाई जा रही है। इस मौके पर देश के राष्ट्रपति, पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई राजनेताओं ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी। राष्ट्रपति ने लिखा कि, ईद मुबारक! यह त्योहार प्रेम, शांति और भाईचारे का प्रतीक है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘ईद मुबारक, ईद उल फितर की आप सभी को बधाई। ये खास पर्व हम सभी के जीवन में भाईचारा और शांति लाए। हर कोई स्वस्थ रहे और खुश रहे।’इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा आप सभी को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के मामलों में 6977 मामलों की सबसे ज़्यादा बढ़त हुई है और 154 मौतें हुईं। देश में अब कुल मामलों की संख्या 1,38,845 हो गई है, इसमें 77103 सक्रिय मामले, 57720 ठीक / छुट्टी और 4021 मौतें शामिल हैं। देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 50,231 है। 1635 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। यहां पर अब तक 16,277 केस सामने आ चुके हैं। अब तक कोरोना से 112 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना प्रभावित राज्यों में गुजरात तीसरे नंबर पर है। गुजरात में कोरोना के 14,063 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 858 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

करीब दो महीने की बंदी के बाद शुरू हुई घरेलू विमान सेवाओं में पहले दिन भारी अव्यवस्थाएं दिखीं। कई यात्रियों की शिकायत थी कि बिना किसी सूचना के फ्लाइट कैंसिल कर दी गई जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कत हुई पड़ी। इस बाबत न तो फोन से सूचना दी गई और न कोई एसएमएस आया। ऑनलाइन भी फ्लाइट कैंसिल होने की कोई सूचना नहीं दी गई थी। यात्रा न कर पाने के कारण कई यात्री काफी निराश दिखे। दिल्ली एयरपोर्ट से जाने और आने वाली करीब 80 फ्लाइट रद्द हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बताया जा रहा है कि कोरोनो वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए कई राज्यों ने विमान के आवाजाही पर प्रतिबंध बरकरार रखा है। वहीं, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान सुबह 4:45 बजे रवाना हुई। देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-643 ने टर्मिनल-3 से पुणे के लिए उड़ान भरी। यह एयरबस का ए320 विमान है जो सुबह सात बजे पुणे एयरपोर्ट पहुंची।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया