वीडियो

वीडियो: उत्तराखंड में तबाही ही तबाही! अब तक 64 लोगों की मौत, जिंदगियां बचाने में लगे हैं हजारों 'देवदूत'

उत्तराखंड में आसमान से बारिश के रूप में बरसी आफत भले ही अब थम गई है लेकिन अपने पीछे वह तबाही का ऐसा मंजर छोड़ गई जिसे लोग शायद ही कभी भूल सकें। इस आपदा की वजह से राज्य के में अबतक 64 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई घायल हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तराखंड में आसमान से बारिश के रूप में बरसी आफत भले ही अब थम गई है लेकिन अपने पीछे वह तबाही का ऐसा मंजर छोड़ गई जिसे लोग शायद ही कभी भूल सकें। इस आपदा की वजह से राज्य के में अबतक 64 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई घायल हो गए हैं।

इस सबके बीच जिंदगियां को बचाने के लिए देवदूत बनकर आए एनडीआरएफ की 17 टीमें, एसडीआरएफ की 7 टीमें, पीएसी की 15 कंपनियां, 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

सरकार के मुताबिक नैनीताल, अल्मोड़ा, हल्द्वानी में सड़कें पूरी तरह से खोल दी गईं हैं। इसके अलावा पावर स्टेशन जल्द ही परिचालन फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं। सरकार की मानें तो उत्तराखंड में भारी बारिश से अब तक कोई बाहर से आया पर्यटक हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल 3500 से अधिक लोगों को बचाया गया और 16,000 से अधिक लोगों को एहतियाती तौर पर सुरक्षित स्‍थानों पर ले जाया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined