दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को करीब 34 हजार पहुंच गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से अबतक दुनियाभर में 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। सबसे ज्यादा USA में कोरोना के मामले सामने आए हैं, इटली में इस महामारी से सबसे ज्यादा 10000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इटली के बाद स्पेन में सबसे ज्यादा लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं। स्पेन में मरने वालों की संख्या 6 हाजर के पार पहुंच गई है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन को लागू किया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ सकती है। जिसपर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा का कहना है कि 21 दिनों की लॉकडाउन अवधि को बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। उन्होंने इसे लेकर आ रही रिपोर्ट्स पर हैरानी जताई। सोमवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा, 'मैं इस तरह की रिपोर्ट्स को पढ़कर हैरान हूं। लॉकडाउन को बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।' बता दें कि प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसकी 14 अप्रैल को खत्म हो रही है।
भारत में कोरोना से एक और मौत हो गई है। गुजरात में 45 साल की एक महिला ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवा दी है। ये राज्य में कोरोना वायरस से छठी मौत है। पूरे भारत की बात करें तो देश में अबतक 1100 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भारत में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां 215 केस सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 7 पहुंच गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined